अरवल/कलेर। अरवल जिले के कलेर प्रखंड अंतर्गत नाथ खरसा गांव निवासी एवं जनता दल यूनाइटेड के जिला उपाध्यक्ष स्वर्गीय जितेन्द्र शर्मा उर्फ जीतन जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भावपूर्ण वातावरण में किया गया।
इस अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, जदयू के जिलाध्यक्ष मिथलेश यादव, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य, जदयू नेता सुनील कुमार एवं रणधीर कुमार सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सभा में वक्ताओं ने स्व. जितेन्द्र शर्मा के सामाजिक योगदान, उनकी राजनीतिक प्रतिबद्धता और जनसेवा के कार्यों को याद करते हुए उन्हें एक सरल, संघर्षशील एवं समर्पित नेता बताया।
श्रद्धांजलि सभा में स्थानीय ग्रामीणों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।