बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबों की संपत्ति हो रही जलकर राख - महानंद सिंह

Satveer Singh
0

बिजली विभाग की लापरवाही से गरीबों की संपत्ति हो रही जलकर राख - महानंद सिंह

अरवल जिले के बहेलिया बीघा गांव में सुनील प्रजापति के घर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आग लग गई, जिससे घर की सारी संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में मोटरसाइकिल, दो साइकिल और सभी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए।


घटना की जानकारी मिलते ही माननीय विधायक महानंद सिंह, भाजपा के कई नेता और भाकपा माले के नेता घटनास्थल पर पहुंचे। विधायक महानंद सिंह ने घटना की पूरी स्थिति का जायजा लिया। भाकपा माले के नेताओं में शोएब आलम, मधेश्वरी प्रसाद, देव मंदिर सिंह, मिथिलेश यादव, सुरेश ठाकुर, संजय सिंह समेत अन्य नेता भी घटनास्थल पर पहुंचे।


विधायक महानंद सिंह ने सुनील प्रजापति के घर पहुंचकर अंचलाधिकारी करपी को बुलवाया और पीड़ित को 12,000 रुपये का चेक एवं तिरपाल प्रदान किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही यह घटनाएं घट रही हैं और सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए।


इसके अलावा, कुछ दिन पहले रामपुर चाय में चंद्रशेखर प्रजापति की मसूर और खेसारी फसल, जो खरहन में रखी गई थी, जलकर राख हो गई थी। वहां नया ट्रांसफार्मर चालू किया गया था और चिंगारी निकलने से लाखों की फसल जल गई थी। विधायक ने इस घटना को भी बिजली विभाग की लापरवाही बताया।


रामपुर चाय गांव में दलित सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए भूमि आवंटन के मामले में अंचलाधिकारी करपी उपस्थित थे।


विधायक महानंद सिंह ने अरवल प्रखंड के खभैणी गांव में प्रमोद ठाकुर (70 वर्ष) के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना दी। इसके अलावा, कमता के बाल्मीकी चौधरी की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत के बाद पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की।


इसके साथ ही, मसदपुर गांव के रंजन चंद्रवंशी (55 वर्ष), मुंगेश्वर पासवान की पत्नी मुन्नी देवी (55 वर्ष) और श्रीराम पासवान के लड़के रोशन कुमार (18 वर्ष) के निधन की खबर मिलते ही विधायक महानंद सिंह और अन्य नेता पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top