मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार रामनवमी जुलूस के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण रामनवमी जुलूस के मद्देनजर जिला पदाधिकारी ने किया निरीक्षण Satveer Singh अप्रैल 01, 2025 0 अरवल: रामनवमी पर्व के अवसर पर अरवल प्रखंड मुख्यालय में निकाली जाने वाली रामनवमी जुलूस के मद्देनजर जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने महुआबाग स्थित पूजा स्थल और जुलूस रूट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जुलूस के आयोजन के लिए आवश्यक सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया।जिला पदाधिकारी ने पूजा स्थल पर मेडिकल टीम और अग्निशमन वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जुलूस के रूट का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जुलूस के दिन मुख्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रखा जाए।इसके अलावा, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल और नगर परिषद को निर्देश दिया गया कि मुख्य पथ पर स्थित सभी संपर्क पथों पर ड्रॉप गेट लगाए जाएं और जुलूस के दिन वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रखा जाए। जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए जिला अग्निशामक अधिकारी और नगर परिषद को पथों पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश भी दिया गया।जिला पदाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि जुलूस के दो दिन पहले से ही आस-पास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरा के जरिए निगरानी की जाए ताकि शांतिपूर्ण वातावरण में जुलूस संपन्न हो सके। निरीक्षण के दौरान बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, सहायक अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने