अरवल। अरवल जिले के बिशनपुर निवासी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय द्विवेदी का पटना शुभगिरी प्रवेश आज भव्य तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उनके सुपौत्री ध्रुविका के अन्नप्राशन संस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों से जुड़े कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
इस खास अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय, भाजपा जिला मंत्री श्री टोन कुमार मिश्रा सहित अन्य अतिथिगण भी उपस्थित रहे। सभी ने ध्रुविका को आशीर्वाद एवं विजय द्विवेदी जी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का माहौल सौहार्दपूर्ण और पारिवारिक रहा, जिसमें पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ-साथ आपसी मेल-जोल और सौजन्यता की झलक भी देखने को मिली। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और द्विवेदी परिवार को शुभ अवसर पर मंगलकामनाएं प्रेषित कीं।