अरवल: मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना के तहत चयनित लाभुक अमित कुमार कुर्थां अरवल को समाहरणालय परिसर में पांच लाख रुपये की अनुदान राशि का डम्मी चेक एवं वाहन की चाबी वितरण किया गया। यह वितरण जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के द्वारा किया गया। साथ ही, जिला पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर लाभुक को परिवहन योजना के तहत वाहन रवाना किया।
मुख्यमंत्री प्रखण्ड परिवहन योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रखण्डों और सुदूर पंचायतों में बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके जरिए उन इलाकों में लोगों को आवश्यक परिवहन सेवा मिल सकेगी और साथ ही स्वरोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे। यह योजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसे राज्यभर में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है।
समारोह में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।