अरवल: जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एस.आई.एस. लिमिटेड द्वारा अरवल जिले के सभी प्रखंडों में 28 अप्रैल 2025 से 08 मई 2025 तक रोजगार बहाली शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष पहल के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को चयनित कर स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
भर्ती अधिकारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया में युवाओं का शारीरिक जांच, लिखित परीक्षा तथा दस्तावेज़ों का सत्यापन किया जाएगा। चयन के पश्चात युवाओं को एक महीने की भर्ती प्रशिक्षण जमशेदपुर स्थित ट्रेनिंग एकेडमी में दी जाएगी, जिसमें उन्हें भोजन, आवास व आवश्यक किट भी मुफ्त में प्रदान की जाएगी।
प्रशिक्षण में पी.टी., ड्रिल, औद्योगिक सुरक्षा, फायर फाइटिंग, कम्प्यूटर ज्ञान, सरकारी कार्यालयों व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों का समावेश होगा। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को एस.आई.एस. लिमिटेड के तहत 5000 से अधिक कार्यस्थलों पर नौकरी दी जाएगी।
इस भर्ती में भाग लेने के लिए युवाओं की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास या फेल, आयु 19 से 40 वर्ष के बीच और न्यूनतम लंबाई 167.5 सेमी निर्धारित की गई है। चयनित अभ्यर्थियों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इसके साथ ही युवाओं को पी.एफ., ई.एस.आई., ग्रुप इंश्योरेंस, मेडिकल, प्रमोशन, पेंशन, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था जैसी कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
प्रखंडवार भर्ती शिविर का कार्यक्रम इस प्रकार है:
अरवल प्रखंड परिसर: 28 व 29 अप्रैल
कुर्था प्रखंड परिसर: 30 अप्रैल व 01 मई
सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड परिसर: 02 व 03 मई
कलेर प्रखंड परिसर: 05 व 06 मई
करपी प्रखंड परिसर: 07 व 08 मई
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी भर्ती अधिकारी इंद्रजीत कुमार से मोबाइल नंबर 8757152453 पर संपर्क कर सकते हैं या www.ssciindia.com पर विज़िट कर सकते हैं।