काराकाट (रोहतास): हिंदू सनातन सांस्कृतिक चेतना परिषद द्वारा काराकाट, रोहतास जिले में हिंदू नववर्ष और राम जन्मोत्सव के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री माननीय श्री हरि साहनी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी श्री सत्येंद्र कुमार राय जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसके अलावा, अरवल भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय पासवान, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, कलेर पश्चिमी मंडल महामंत्री कमल प्रसाद, पूर्व ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय प्रभारी परशुराम वर्मा, भाजपा नेता विकास कुमार यादव और काराकाट के ग्रामीण नागरिकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
समारोह के दौरान राम जन्मोत्सव की धूम रही। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और भव्य पूजा अर्चना की गई। भगवान राम के सम्मान में ग्रामीणों ने एकजुट होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और हिंदू नववर्ष की शुरुआत की।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सांस्कृतिक और धार्मिक एकता को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों ने आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।