अरवल जिला की उपेक्षा पर भड़के बीएसपी जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव, आंदोलन की दी चेतावनी

Satveer Singh
0

अरवल जिला की उपेक्षा पर भड़के बीएसपी जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव, आंदोलन की दी चेतावनी

अरवल। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव ने अरवल जिले की उपेक्षा को लेकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अरवल जिला वर्षों से विकास से कोसों दूर है और सरकार केवल चुनाव के समय वादों का लॉलीपॉप देकर जनता को बहकाती है।


मनोज सिंह यादव ने कहा कि 139 नेशनल हाईवे पर लगातार गाड़ियों का दबाव बढ़ रहा है, जिससे एक बार फिर पुराने दिनों की तरह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, लोग जान गंवा रहे हैं, लेकिन सड़क विभाग और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।


उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी ब्रेकर नहीं लगाए गए हैं, न ही रबर रुकावट जैसी कोई व्यवस्था है। यातायात के नाम पर केवल औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।


बीएसपी जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सरकार और प्रशासन की तरफ से ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो जनता को स्वयं जागना होगा और सड़कों पर उतर कर जन आंदोलन करना होगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।


मनोज सिंह यादव ने लोगों से अपील की कि वे अपने अधिकारों के लिए एकजुट हों और अरवल के विकास के लिए आवाज उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top