अरवल: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कोर कमेटी बैठक का आयोजन औरंगाबाद स्थित होटल सरस्वती में किया गया। इस बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी, माननीय श्री विनोद तावड़े जी ने अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, भाजपा कोसी प्रमंडल क्षेत्रीय सह प्रभारी अरवल के सेवक सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश परिषद सदस्य अजय पासवान, जिला महामंत्री जितेश कुमार सिंह, भाजपा जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता विक्रांत सिंह सहित सभी कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई और संगठन को और मजबूत बनाने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श हुआ। श्री विनोद तावड़े जी ने सभी नेताओं को पार्टी के उद्देश्यों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।