![]() |
छठ पूजा स्थल के समीप मरी मुर्गियां फेंकने का आरोप, प्रशासन मौन |
बांका। रजौन प्रखंड अंतर्गत ग्राम महादा, पंचायत बामदेव में एक तालाब के पास संचालित मुर्गी फार्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गांववासियों का कहना है कि उक्त तालाब छठ पूजा सहित कई धार्मिक आयोजनों का प्रमुख स्थल है, और उसके किनारे बने मुर्गी फार्म से प्रदूषण फैल रहा है।
आरोप है कि 5 अप्रैल 2025 को अशोक साह, पिता शालिग्राम साह के फार्म में लगभग 100 मुर्गियों की मृत्यु हो गई, जिसके बाद उन्होंने मरी हुई मुर्गियों को पास के खेत में बने कुएं में फेंक दिया। यह कुआं केशव नंदन के खेत में स्थित है, जिससे दुर्गंध फैल गई है और आस-पास के जल स्रोत के दूषित होने की आशंका जताई जा रही है।
जब गांव के लोगों ने अशोक साह से यह अव्यवस्थित कचरा हटाने की मांग की, तो उन्होंने कथित तौर पर कहा, "जो करना है कर लो, जहां बोलना है बोल दो, नहीं हटाएंगे।"
इस व्यवहार से आक्रोशित ग्रामीणों ने रजौन थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं, इस विषय में जब मुखिया से संपर्क किया गया, तो उन्होंने भी सहयोग से मुंह मोड़ लिया।
गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहे और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा न हो।