जहानाबाद: सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में फैली सनसनी

Satveer Singh
0

जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मननपुर गांव के समीप बंधुगंज-एकंगरसराय मुख्य सड़क पर शनिवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।


जानकारी के अनुसार, चुनकपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार ने बताया कि वह सुबह अपने खेत की फसल देखने गए थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा। यह खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।


स्थानीय लोगों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि कहीं और हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेज दिया।


घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन जब तक मृतक की पहचान नहीं हो जाती, तब तक घटना के कारणों को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।


पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचना दे दी है और मृतक की पहचान के लिए फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द पहचान हो सके और मामले की सच्चाई सामने आ सके।


पुलिस घटना की गहन जांच में जुटी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top