अरवल: शनिवार को सहार पुल के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सड़क पर गुजर रहे भेड़ों के झुंड को रौंद डाला। इस हादसे में लगभग दो दर्जन भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 20 भेड़े घायल हो गईं। भेड़ों को चराने वाले दो लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल व्यक्तियों की पहचान सोनबरसा के हरपुर निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र पाल और आरा के तेतरिया निवासी 64 वर्षीय ईशल पाल के रूप में की गई है।
घटनास्थल पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, दोनों व्यक्ति करीब चार सौ भेड़ों के झुंड को लेकर भदासी से सोनबरसा जा रहे थे, तभी सहार पुल के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप वैन ने भेड़ों को कुचल दिया। इस दुर्घटना के बाद सड़क पर घंटों तक यातायात बाधित रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृत भेड़ों को सड़क से हटा दिया। साथ ही घायल भेड़ों को इलाज के लिए पशु अस्पताल भेजा गया। मरे हुए भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें दफनाया गया।
भेड़ों के मालिक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।