अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव द्वारा सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मंगा विगहा में निर्माणाधीन भवन "अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय, अरवल" का निरीक्षण किया गया। यह विद्यालय अरवल जिले के सोनभद्र बंशी सूर्यपुर क्षेत्र में 05 एकड़ भूमि पर लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।
विदित हो कि अब तक अरवल जिले में इंटर स्तर की शिक्षा हेतु कोई आवासीय विद्यालय उपलब्ध नहीं था। इस विद्यालय के प्रारंभ हो जाने से अरवल जिले की छात्राओं को पठन-पाठन में विशेष सुविधा मिलेगी। अब छात्राएं इस विद्यालय में आवासित रहकर अपनी पढ़ाई कर सकेंगी।
जिला पदाधिकारी ने इस कार्य की गति बढ़ाने के लिए कनीय अभियंता, भवन प्रमंडल, अरवल और संबंधित संवेदक को निर्देश दिया है कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए इसे शीघ्र पूरा किया जाए। इसके साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी, अरवल को यह निर्देश दिया गया है कि विभाग से समन्वय स्थापित कर विद्यालय का संचालन शीघ्र प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाए।
इस विद्यालय के उद्घाटन से अरवल जिले की छात्राओं के लिए शिक्षा के नए अवसर खुलेंगे और उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा होगी।