करपी (अरवल): अरवल के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर एसएच-68 से करपी डीह तक संपर्क पथ निर्माण की मांग की थी। ग्रामीण कार्य विभाग, अरवल के एसडीओ और कन्या अभियंता ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी और नाले पर ढक्कन लगाने तथा सड़क का पिचकरण कराने की बात कही थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जांच के बाद भी अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस मुद्दे की जानकारी मुख्य कार्यपालक अभियंता को दूरभाष पर भी दी, बावजूद इसके कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा "हर गांव को संपर्क पथ से जोड़ने" का जो सपना देखा गया था, वह इस क्षेत्र में पूरी तरह दम तोड़ता नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि सड़क नहीं बनने से करपी डीह समेत 10 गांवों का मुख्य पथ से संपर्क टूट गया है। इन गांवों के लोग आज भी पैदल या मोटरसाइकिल से कठिन रास्तों को पार कर मुख्य सड़क तक पहुंचने को मजबूर हैं। इससे स्कूली बच्चों, मरीजों और वृद्धों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस मौके पर गांव के शंकर शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, श्रीकांत शर्मा, रवि कुमार, अरविंद शर्मा, राकेश शाह, राजेंद्र मिस्त्री, बुद्धू मिस्त्री, बैजनाथ महतो समेत दर्जनों ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश जताया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।