नई दिल्ली: मोदी सरकार ने सांसदों की वेतन, दैनिक भत्ता (DA) और पेंशन में बढ़ोतरी का बड़ा एलान किया है। अब सांसदों का मासिक वेतन 1,00,000 रुपए से बढ़ाकर 1,24,000 रुपए प्रति महीने कर दिया गया है। इसके अलावा, सांसदों को मिलने वाला दैनिक भत्ता (DA) 2,000 रुपए से बढ़ाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है।
सरकार ने सांसदों की पेंशन में भी वृद्धि की है। पहले सांसदों को 24,000 रुपए पेंशन मिलती थी, जिसे अब बढ़ाकर 31,000 रुपए कर दिया गया है। यह बढ़ोतरी सांसदों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से की गई है।
इस फैसले को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है, क्योंकि यह बढ़ोतरी सांसदों के वित्तीय लाभ को प्रभावित करेगी।