अरवल: अरवल विधानसभा क्षेत्र के दूना छपरा निवासी बीएसएफ जवान स्व. कमलेश सिंह और कोनिका निवासी स्व. रंजन चंद्रवंशी की हाल ही में सड़क दुर्घटना में दुखद मौत के बाद जनता दल (यू) के नेताओं ने उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान जदयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार और युवा महासचिव नीतीश पटेल ने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
नेताओं ने दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले दोनों व्यक्तियों के योगदान को याद किया और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त की।