अरवल: भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के तहत एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना द्वारा अरवल जिले के होटल आनंद बिहार रिसोर्ट में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कैंप और निबंध कैम्प का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, अरवल, जिला उद्योग केंद्र, अरवल, बिहार उद्योग संघ, पटना, लघु उद्योग भारती बिहार चैप्टर, पटना डिक्की बिहार चैप्टर और अन्य स्थानीय उद्योग संघों ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव ने किया। एमएसएमई विकास कार्यालय, पटना के सहायक निदेशक ग्रेड-वन श्री संजीव कुमार 'वर्मा' ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अब तक अरवल जिले में सफलतापूर्वक पंजीकृत किए गए विश्वकर्मा कारीगरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उन कारीगरों को सफल प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान करने के संबंधित आंकड़े भी प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सहदेव दास ने उपस्थित कारीगरों से अपील की कि वे यदि अभी तक इस योजना से जुड़ नहीं पाए हैं, तो वे अपने निकटतम सामान्य सेवा केंद्र जाकर शीघ्र पंजीकरण करवाएं।
इस कार्यक्रम में एसएलबीसी कार्यालय से सहायक महाप्रबंधक श्री अमित कुमार और अग्रणी जिला प्रबंधक, अरवल श्री जयनाथ कुमार, तथा बिहार उद्योग संघ से कोषाध्यक्ष सीए अरविंद कुमार भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 93 प्रतिभागियों ने पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर पंजीकरण करवाया।