अरवल नगर परिषद वार्ड नंबर 9 स्थित संस्कृति भवन के बगल में श्री भगवान बढई मिस्त्री के 32 वर्षीय पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत की खबर सुनकर लोजपा प्रदेश महासचिव श्री सुनील यादव ने शोकाकुल परिवार से मिलकर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और कुछ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
इसके अलावा, श्री सुनील यादव ने चौहर गांव में 40 वर्षीय गबरू यादव की दुखद मौत पर पीड़ित परिवार से मिलकर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान किया।
दोनों घटनाओं के शोक में डूबे परिवारों के प्रति श्री सुनील यादव ने अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की और परिवारों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।