अरवल में जिला स्तरीय समन्वयक की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

Satveer Singh
0

अरवल में जिला स्तरीय समन्वयक की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

अरवल: जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय समन्वयक की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को जिले के सभी प्रखंडों के गांवों में नल जल योजना से संबंधित कार्य शीघ्र पूर्ण करने की दिशा में निर्देशित किया गया। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आंगनवाड़ी केन्द्रों की बिजली आपूर्ति समस्याओं का समाधान करने और जर्जर व झुके हुए तारों की मरम्मत सुनिश्चित करने को कहा गया।


मनरेगा पदाधिकारी को शेष लाभुकों के जॉब कार्ड बनाने का आदेश दिया गया, जबकि लोहिया स्वच्छ मिशन के जिला समन्वयक को सामुदायिक स्वच्छता परिसर (सीएससी) का निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। सभी अंचल अधिकारियों को विकासात्मक कार्यों के लिए भूमि चयन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया।


जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करके कार्यों को तेज गति से पूरा करने की सलाह दी। बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top