अरवल जिले में पहली बार जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला पदाधिकारी कुमार गौरव जी के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें जिले के सभी पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर डीएम कुमार गौरव ने पत्रकारों को अपना परिवार मानते हुए उनके साथ धूमधाम से होली मनाई और जिले के विकास और सामाजिक समरसता पर विचार विमर्श किया।
डीएम कुमार गौरव ने कहा कि मीडिया और प्रशासन का सहयोग जिले के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पत्रकारों से जिले की समस्याओं और विकास कार्यों पर चर्चा की और अपने अच्छे रिश्ते बनाने का संकल्प लिया।
इस आयोजन को लेकर जिले के पत्रकारों ने अपनी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पहले कभी आयोजित नहीं किया गया था और यह एक नई पहल है। पत्रकारों ने डीएम कुमार गौरव की सक्रिय कार्यशैली और उनके कुशल नेतृत्व को सराहा और उनके नेतृत्व में जिले के समग्र विकास की कामना की।