अरवल जिले के कलेर प्रखंड स्थित बेलांव गांव की बेटी गुड़िया कुमारी ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गुड़िया ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता से गांव और जिले में हर्ष का माहौल है।
गुड़िया उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बेलांव की छात्रा हैं और उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह सफलता पाई है। उन्होंने प्रगति जीनियस क्लासेज, कलेर, अरवल में पढ़ाई की, जिसे अकबर सर द्वारा संचालित किया जाता है। उनकी सफलता में कोचिंग संस्थान और स्कूल के शिक्षकों का भी अहम योगदान रहा।
गुड़िया ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है। उनके पिता राजू कुमार एक साधारण किसान हैं, लेकिन उन्होंने अपनी बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी। गुड़िया की सफलता से उनके परिवार, गांव और स्कूल के शिक्षकों में खुशी की लहर है।
गुड़िया की इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है।