अरवल: बिहार दिवस के अवसर पर कला और संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी कुमार गौरव, स्थानीय विधायक महानंद सिंह और 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन और संस्कृति कला पदाधिकारी द्वारा रंगोली बनाई गई, जिसका निरीक्षण जिला पदाधिकारी ने किया। इसके बाद, सुबह गांधी मैदान से भगत सिंह चौक तक साइकिल रैली निकाली गई।
इंडोर स्टेडियम में विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत पायस मिशन स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान से की। इसके बाद अवनीश ने 'ये है मेरा बिहार' गीत प्रस्तुत किया, वहीं रौशन कुमार ने 'हमरो बिहार भैया देशवा के शान बा' गाया। एएनएम के छात्रों ने बिहार के प्रसिद्ध गीतों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में मशहूर कलाकार अमर आनंद ने कई चर्चित गीतों का गायन किया, जिनमें 'नहीं हम टूटने वाले न हम झुकने वाले', 'सोचता हूं वो कितने मासूम थे', 'मैं तू गैर मुंडा सोनिए', 'नैनों में जादू कियारे', और 'ये सजनी रे पिया गईले कलकतवा' जैसे भोजपुरी गीत शामिल थे।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने कलाकारों के प्रदर्शन का आनंद लिया।
![]() |
बिहार दिवस पर अरवल में लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने राज्य के विकास और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की |
बिहार दिवस के अवसर पर अरवल के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि आज के ही दिन 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रांत से अलग बिहार राज्य की स्थापना की गई थी । आज बिहार के 113 साल पूरे ही गये । बिहार के निर्माण की वर्षगांठ को चिंहित करता है , यह दिन बिहार के ऐतिहासिक धरोहर , सांस्कतिक को याद करने और राज्य की समृद्धि , विकास एवं उपलब्धियों को उत्सव मनाने का दिन होता है।
लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन ने कहा कि बिहार दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा अरवल में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के विकास के लिए किए गए प्रयासों को सराहा गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बिहार की समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने का महत्वपूर्ण प्रयास हैं। सत्येंद्र रंजन ने बिहार के समग्र विकास में जनता और सरकार के सामूहिक योगदान को महत्वपूर्ण बताया और अरवल जिले के लिए और अधिक विकास कार्यों की उम्मीद जताई।