अरवल: जन सुराज पार्टी ने सोनभद्र प्रखंड क्षेत्र के सिद्धरामपुर और सेनारी गाँव में सदस्यता अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व जन सुराज पार्टी के जिला महासचिव नरेश शर्मा ने किया। अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जन सुराज पार्टी के जिला महासचिव नरेश शर्मा ने बताया कि पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर जी की विचारधारा और उनके नीति-सिद्धांतों के कारण लोग इस पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी के सिद्धांतों पर आधारित नीतियाँ लोगों को आकर्षित कर रही हैं और इससे पार्टी का संगठन मजबूत हो रहा है।
इस अवसर पर सोनभद्र प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी और मोइन अंसारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने सदस्यता अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।