अरवल बस स्टैंड से बैदराबाद पथ के निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया स्थल भ्रमण

Satveer Singh
2 minute read
0

अरवल बस स्टैंड से बैदराबाद पथ के निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया स्थल भ्रमण

अरवल: आज, 04 मार्च 2025 को जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने अरवल बस स्टैण्ड से जनकपुर धाम, पुलिस अधीक्षक आवास होते हुए बैदराबाद पथ का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद्, अरवल और पत्रकार बंधुओं ने भी उनका साथ दिया।


बता दें कि इस पथ के निर्माण की स्वीकृति माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान दी गई थी। जिला पदाधिकारी ने इस योजना के बारे में मीडिया को पहले ही जानकारी दी थी।



स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने पथ की खराब स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पथ लंबे समय से खराब पड़ा था, जिससे उन्हें अरवल आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। यहां तक कि कई ऑटो चालक भी इस पथ से गुजरने से बचते थे।


ग्रामीणों ने पथ के निर्माण को लेकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें अरवल बाजार और अन्य स्थानों तक आने-जाने में काफी सहुलियत होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और जिला पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया।


अरवल बस स्टैंड से बैदराबाद पथ के निर्माण को लेकर जिला पदाधिकारी ने किया स्थल भ्रमण


ग्रामीणों ने यह भी सुझाव दिया कि पथ के निर्माण में घरों की लेबल को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए, ताकि उनके आवागमन में कोई बाधा न आये।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top