शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी ही नहीं, वे एक विचारक भी थे - सत्येन्द्र रंजन

Satveer Singh
0

शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी ही नहीं, वे एक विचारक भी थे - सत्येन्द्र रंजन

आनंद विहार होटल में महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत के क्रांतिकारी वीर सपूत शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव एवं शहीद राजगुरु के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की।


श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिक्षाविद, स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों, पत्रकार बंधुओं एवं प्रबुद्ध नागरिकों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया, इतनी कम उम्र में शहादत को गले लगाने की उनकी इच्छा लोगों को न्याय और राष्ट्रीय अखंडता के लिए खड़े होने के लिए प्रेरित करती है।


उन्होंने आगे कहा कि शहीद भगत सिंह सिर्फ एक क्रांतिकारी ही नहीं थे, वे एक विचारक भी थे, जो समाज और समानता में विश्वास करते थे। उनके लेखन और विचारधारा युवाओं को सामाजिक प्रगति और राष्ट्रीय विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रोत्साहित करती है। शहीद दिवस युवाओं को उनकी स्वतंत्रता के लिए किए गए बलिदानों के बारे में शिक्षित करने का एक अवसर है।


कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री रमेश कुमार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, जिलाउपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, जिला उपाध्यक्ष नरेश पासवान, जिला उपाध्यक्ष रामबचन पासवान, शिक्षाविद जयप्रकाश सिन्हा, शिक्षाविद मंसूर आलम, बृजा पासवान, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉक्टर शशि कुमार, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश आजाद, जिला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, जिला सचिव नीतीश कुमार, जिला सचिव अमित कुमार, अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील, कलेर प्रखंड उपाध्यक्ष अमरनाथ पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top