बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा आयोजित इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में अरवल जिले के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राज्य स्तर पर विज्ञान संकाय में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले आकाश कुमार (उच्च विद्यालय मंगा बिगहा, प्रखण्ड-सोनभद्र बंशी सूर्यपुर), कला संकाय में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रागिनी राज (उच्च विद्यालय झुनाठी, प्रखण्ड-करपी), और वाणिज्य संकाय में जिला स्तर पर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र राज प्रकाश, निखिल राज, प्रणव कुमार (उमैराबाद उच्च विद्यालय, अरवल) को जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने सभी छात्रों को उनके आगे की पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन दिया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
सम्मान समारोह में अपर समाहर्त, अनुमण्डल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।