अरवल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

Satveer Singh
0

अरवल: जिला पदाधिकारी अरवल, श्री कुमार गौरव के निदेशानुसार, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल, श्री प्रभात कुमार झा ने समाहरणालय सभा कक्ष में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (08 मार्च 2025) और बिहार दिवस (22 मार्च 2025) के सफल आयोजन को लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की।


बैठक के दौरान, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं बिहार दिवस के आयोजन पर विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रतिवेदनों पर चर्चा की गई। सभी ने मिलकर इस वर्ष भी इन कार्यक्रमों को हर्षोल्लास से मनाने के लिए प्रोत्साहन दिया।


बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी कार्यालयों की साफ-सफाई और उचित लाइटिंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, साथ ही वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, शराबबंदी, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, महिलाओं का सम्मान, खुले में शौच की समस्या, और स्वच्छता के प्रति जागरूकता जैसे मुद्दों पर भी जरूरी निर्देश दिए गए।


श्री प्रभात कुमार झा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में घोषित किया गया है, जिसका उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। इस संदर्भ में अरवल की महिलाओं द्वारा रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से अपनी सशक्त भूमिका को प्रदर्शित किया जाएगा।


इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस., जिला सांस्कृतिक एवं खेल पदाधिकारी, वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्पलाइन सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top