मेहंदिया बाजार के कोचिंग सेंटर ने शिक्षा क्षेत्र में दी उत्कृष्टता की मिसाल

Satveer Singh
0

मेहंदिया बाजार के कोचिंग सेंटर ने शिक्षा क्षेत्र में दी उत्कृष्टता की मिसाल

अरवल: कलेर प्रखंड के मेहंदिया बाजार स्थित इजी टू सक्सेस कोचिंग सेंटर पिछले 13 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा प्रदान कर रहा है। इस कोचिंग सेंटर के माध्यम से हजारों छात्रों ने अपने करियर को विभिन्न क्षेत्रों में संवारने में सफलता प्राप्त की है। यहां से शिक्षा प्राप्त कर कई युवा देश और विदेश में इंजीनियरिंग, पुलिस, रेलवे, बैंकिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सेवा दे रहे हैं और अपने गांव, माता-पिता, कोचिंग के शिक्षकों, जिले एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं।

मेहंदिया बाजार के कोचिंग सेंटर ने शिक्षा क्षेत्र में दी उत्कृष्टता की मिसाल
Director:- Yougesh Kumar 


इस कोचिंग सेंटर में अनुभवी और प्रशिक्षित शिक्षक छात्रों को सरल भाषा में पढ़ाई कराते हैं। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष रूप से बच्चों को शिक्षा दी जाती है, साथ ही कमजोर छात्रों के लिए अलग से कक्षाएं आयोजित की जाती हैं। इसका परिणाम भी शानदार रहा है।

मेहंदिया बाजार के कोचिंग सेंटर ने शिक्षा क्षेत्र में दी उत्कृष्टता की मिसाल
कोमल कुमारी ने 484 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और राज्य में छठा स्थान हासिल किया है।


कोमल कुमारी, जिनके पिता का नाम कौशल किशोर सिंह है, कोमल कुमारी ने 484 अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान और राज्य में छठा स्थान हासिल किया है। इस वर्ष कोमल कुमारी के साथ-साथ अन्य बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।


इस वर्ष के परिणाम में रिकॉर्ड 95% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।

सफल छात्रों के नाम इस प्रकार हैं:


कोमल कुमारी – 484 अंक

विष्णु कुमार – 460 अंक

भारत कुमार – 435 अंक

अभिनंदन कुमार – 426 अंक

नंदनी कुमारी – 426 अंक

सुमन कुमारी – 422 अंक

प्रिंस कुमार – 408 अंक

सुमित कुमार – 403 अंक

अमरजीत कुमार – 402 अंक

हिमांशु कुमार – 402 अंक

अनु कुमारी – 412 अंक


इजी टू सक्सेस कोचिंग सेंटर की सफलता बच्चों के समर्पण, मेहनत और कोचिंग के उत्कृष्ट शिक्षा पद्धति का प्रत्यक्ष परिणाम है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top