किंजर थाना पुलिस ने छापेमारी कर देशी पिस्टल और कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Satveer Singh
0

किंजर थाना पुलिस ने छापेमारी कर देशी पिस्टल और कारतूस सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

अरवल: किंजर थाना क्षेत्र के चैती विगहा गांव में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक देशी पिस्टल और सात जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महोदय अरवल के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में की गई।


16 मार्च 2025 की रात 11:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर 17 मार्च को सुबह 00:45 बजे छापेमारी की गई। पुलिस टीम ने फुलेन्द्र कुमार उर्फ फुलेन्द्र यादव के घर पर छापा मारा, जहां एक रेक के अंदर एक देशी पिस्टल और उसमें लोडेड 7 जिन्दा कारतूस बरामद हुए।


गिरफ्तार अभियुक्त फुलेन्द्र यादव उर्फ फुलेन्द्र कुमार, जो कि चैती विगहा, थाना किंजर, जिला अरवल का निवासी है, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में किंजर थाना में कांड सं. 43/2025, धारा 25(1-बी)ए / 26 शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पहले भी किंजर थाना में कांड सं. 05/2020 में बिहार मद्यनिषेध एवं संशोधित अधिनियम के तहत आरोपित हो चुका है।


पुलिस की छापामारी टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरवल, थानाध्यक्ष किंजर, एएलटीएफ टीम, राजेश कुमार, छोटेलाल राम और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।


अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top