अरवल जिले के ग्राम लोदीपुर में द्वारिका नाथ मिश्र जी के द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का संचालन नंदन मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र कुमार तिवारी, बिहार भाजपा प्रदेश परिषद के सदस्य इंजीनियर संजय शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गीरेंद्र शर्मा, जिला मंत्री टोनू कुमार मिश्रा, अमृतराज उपाध्याय, सचिन चंदन मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस दौरान सभी अतिथियों ने होली के अवसर पर ग्रामीण जनता को रंग-गुलाल लगाकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और इस पर्व को मिलजुल कर मनाने की अपील की। समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और होली के रंगों में रंगी इस खुशी के मौके का भरपूर आनंद लिया।