मुख्यपृष्ठ बिहार समाचार अरवल में उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण कैम्प का आयोजन अरवल में उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण कैम्प का आयोजन Satveer Singh मार्च 05, 2025 0 अरवल: जिला पदाधिकारी, अरवल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में उद्योग विभाग द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया।प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत एक आवेदन पत्र को स्वीकृत किया गया, जिसमें कुल राशि ₹4,75,000 (चार लाख पचहत्तर हजार) वितरित की गई। वहीं, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 4 आवेदन पत्रों को स्वीकृति मिली, जिनमें ₹27,00,000 (सत्ताईस लाख) की राशि सम्मिलित है।कैम्प में उपस्थित अपर समाहर्ता, अरवल ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि का सदुपयोग करते हुए अपने उद्योग की स्थापना करें। उन्होंने यह भी बताया कि जिला प्रशासन और उद्योग विभाग हर स्तर पर सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर है।कैम्प में उपस्थित बैंक समन्वयकों को वित्तीय वर्ष समाप्ति के दृष्टिगत अपने-अपने बैंक शाखाओं के लिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, बैंक समन्वयक और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। Tags अरवलबिहार समाचार Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने