अरवल में बिहार दिवस के मौके पर क्रिकेट मैच का आयोजन

Satveer Singh
0

अरवल में बिहार दिवस के मौके पर क्रिकेट मैच का आयोजन

अरवल: बिहार दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन अरवल में जिला प्रशासन और पत्रकार टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस रोमांचक मैच में जिला प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 15 ओवर में 175 रन का लक्ष्य निर्धारित किया।


जिला प्रशासन की टीम की ओर से डीएम कुमार गौरव ने धुआंधार 89 रन की पारी खेली। हालांकि, शुरुआत में टीम ने महज 5 ओवर में 15 रन पर दो विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद डीएम और सब इंस्पेक्टर विकास कुमार ने मैदान पर उतरकर शानदार साझेदारी की। दोनों ने टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर विकास कुमार पवेलियन लौट गए, और फिर सिपाही अमलेश कुमार ने डीएम के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।


डीएम कुमार गौरव शतक के करीब पहुंचने वाले थे, तभी पत्रकार बबलू सिन्हा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। इसके बाद जिला प्रशासन ने पत्रकारों के लिए 15 ओवर में 175 रन का लक्ष्य रखा।


जवाब में पत्रकारों की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और महज 15 रन पर ही तीन विकेट गिर गए। इसके बाद कुदन् कुमार और बबलू सिन्हा ने टीम को आगे बढ़ाया, लेकिन वे निर्धारित लक्ष्य तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाए। कड़े मुकाबले के बाद पत्रकारों की टीम ने 15 ओवर में 140 रन बनाए और 35 रन से मैच हार गई।


इस मैच के दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से संजय कुमार रंजन, अनिरुद्ध कुमार, आशुतोष कुमार, आरिफ हुसैन, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, विश्वनाथ कुमार, लव कुमार, बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गोविंद मिश्रा, परिवहन पदाधिकारी देव ज्योति, ओएसडी दिलीप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल, ऋृषिकेश कुमार आदि शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top