अरवल: श्रम अधीक्षक कार्यालय, अरवल के प्रांगण में श्रम अधीक्षक अरवल की अध्यक्षता में श्रम कल्याण दिवस सह एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिले के प्रत्येक पंचायत से एक-एक श्रमिक ने भाग लिया।
शिविर में श्रमिकों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उपस्थिति श्रमिकों को बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना, असंगठित क्षेत्र के मृत श्रमिकों के लिए सहायता, और बिहार प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के तहत मृत प्रवासी श्रमिकों के आश्रितों को मिलने वाली सहायता की जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही, बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा श्रमिकों को विवाह सहायता, मृत्यु लाभ, नकद पुरस्कार, साईकिल अनुदान और पितृत्व लाभ जैसी योजनाओं का लाभ भी बताया गया।
इस आयोजन में श्रम अधीक्षक अरवल, सभी प्रखंडों के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, श्रमिक संघ के प्रतिनिधि, तथा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों और उपलब्ध योजनाओं के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे समाज और जीवन में बेहतर योगदान दे सकें।