अरवल जिले के सकरी पंचायत में मुख्य सचिव और सचिव ने किया निरीक्षण

Satveer Singh
0

अरवल जिले के सकरी पंचायत में मुख्य सचिव और सचिव ने किया निरीक्षण

बिहार के मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा और सचिव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, श्री दिवेश सेहरा ने आज अरवल जिले के सकरी पंचायत स्थित सकरी चौकी और कोनिका महादलित टोला का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव और पुलिस अधीक्षक डॉ. इनाम उल हक मेंगनू भी उपस्थित थे।


निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव महोदय ने दोनों टोलों में निवास कर रहे लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इंदिरा आवास, नल-जल योजनाओं के तहत पानी की उपलब्धता, वृद्धा पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आंगनवाड़ी केन्द्रों में पढ़ाई की स्थिति, हर घर शौचालय, आधार कार्ड निर्माण, विद्यालयों में पढ़ाई की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली।


कोनिका महादलित टोला से विद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया कि टोला में ही एक नया विद्यालय बनवाया जाए ताकि बच्चों को शिक्षा में कोई रुकावट न हो।


इसके अलावा, कोनिका महादलित टोला में शौचालयों की कमी को देखते हुए जिला जल एवं स्वच्छता समिति के जिला समन्वयक को निर्देशित किया गया कि अगले एक माह के भीतर हर घर में शौचालय का निर्माण सुनिश्चित करें। सड़क की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया गया कि कोनिका गांव के संपर्क पथ का चौड़ीकरण और निर्माण शीघ्र किया जाए।


प्रखंड विकास पदाधिकारी, अरवल और अंचल अधिकारी, अरवल को आदेश दिया गया कि दोनों टोलों में शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें।


निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, अनुमंडल, प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मचारी भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top