अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के अंतर्गत अरवल जिले में हर घर नल का जल योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए चपाकल मरम्मती दल रथ को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया। यह प्रचार दल रथ जिले के सभी प्रखंडों में भ्रमण करेगा, जिससे जलापूर्ति और पेयजल संकट के समाधान में तेजी आएगी।
रथ में अनुभवी मिस्त्री और तकनीकी टीम शामिल रहेगी, जो जल संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान प्रदान करेगी। यदि किसी नागरिक को जलापूर्ति या पेयजल से संबंधित कोई समस्या होती है, तो वे कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 06337229306 या टोल-फ्री नंबर 1800-23-1121 पर संपर्क कर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 06:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। इसके अलावा, जिला नियंत्रण कक्ष के अन्य दूरभाष नंबर 06337-229494, 228191, 228008 और व्हाट्सएप नंबर 8235230817 भी उपलब्ध हैं।
साथ ही, प्रत्येक प्रखंड के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए हैं ताकि नागरिकों को त्वरित समाधान मिल सके।
इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।