अरवल: अरवल जिला मुख्यालय के अरवल-जहानाबाद रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए आज कार्रवाई की गई। यह कदम सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही जाम की समस्या को दूर करने के लिए उठाया गया। सड़क पर कतिपय लोगों द्वारा अनधिकृत रूप से अतिक्रमण किए जाने के कारण आम जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अरवल को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। उनके निर्देश पर, अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल एवं कार्यपालक पदाधिकारी अरवल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। इस दौरान दण्डाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत अरवल-जहानाबाद पथ पर स्थित 42 मकान, दुकान और सड़क पर अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री को हटाया गया।
अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल और कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, अरवल ने जानकारी दी कि इस अभियान को और व्यापक रूप से चलाया जाएगा और 26 मार्च 2025 को भी अतिक्रमण हटाने का यह अभियान जारी रहेगा।