अरवल: जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर बंदोबस्त पदाधिकारी अरवल प्रभात कुमार झा की अध्यक्षता में आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में डी.पी.ओ. (आई सी डी एस) रचना सिन्हा, जिला पदाधिकारी अरवल के ओ.एस.डी. दिलीप कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी अरवल सुनयना, और जिला जन संपर्क पदाधिकारी अरवल गोविंद मिश्रा भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, आगामी 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर सुबह से लेकर देर शाम तक कई प्रमुख कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें साइकिल रैली, जिला प्रशासन एकादश बनाम पत्रकार एकादश के बीच क्रिकेट मैच, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता, तथा स्थानीय और बाह्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
इस बार बिहार दिवस के कार्यक्रमों में एक विशेष आकर्षण "प्रिया राज - अमर आनंद" की सांस्कृतिक टीम द्वारा की जाने वाली प्रस्तुति होगी, जो इस आयोजन का मुख्य आकर्षण बनेगा।
जिला प्रशासन ने इस महत्वपूर्ण दिन के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, और समूचा प्रशासन बिहार दिवस के आयोजन को लेकर पूरी तरह से जुटा हुआ है।