अरवल: आज जदयू जिला पार्टी कार्यालय में बिहार दिवस के अवसर पर पार्टी जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ बिहार दिवस मनाया गया। इस मौके पर जदयू कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राज्य के गौरवमयी इतिहास को याद किया और बिहार की विकास यात्रा को लेकर अपने संकल्प व्यक्त किए।
इस अवसर पर मिथलेश कुमार ने कहा, "बिहार आज ही के दिन 1912 में एक अलग राज्य बना था। इस समय से अब तक बिहार ने कई क्षेत्रों में मील का पत्थर स्थापित किया है और देश-दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।" उन्होंने आगे कहा, "बिहार की गौरवगाथा सदियों पुरानी है। बिहार के ही आर्यभट्ट ने शून्य का ज्ञान दिया और यहीं दुनिया का पहला गणराज्य अस्तित्व में आया।"
मिथलेश कुमार ने यह भी बताया कि बिहार में ही गौतम बुद्ध, भगवान महावीर और गुरु गोविंद सिंह ने जन्म लिया। बिहार ने ही भारत को अशोक महान और डॉ. राजेंद्र प्रसाद जैसे महान नेता दिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का सत्याग्रह हो या लोकनायक जयप्रकाश नारायण की सम्पूर्ण क्रांति, इनकी जन्मभूमि भी बिहार ही है।
उन्होंने वर्तमान बिहार की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा, "बिहार आज एक बार फिर अपने पुराने गौरव को प्राप्त करने की ओर अग्रसर है, और इसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विराट विज़न और करिश्माई नेतृत्व को जाता है।"
मिथलेश कुमार ने गर्व के साथ कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे युगपुरुष श्री नीतीश कुमार जी के करिश्माई नेतृत्व में काम करने और उनकी न्याय के साथ विकास की सोच को सरजमीन पर उतरते हुए देखने का अवसर मिला है।"
उन्होंने यह भी कहा कि श्री नीतीश कुमार का कहना है, "मैं बिहार को उस ऊँचाई पर लेकर जाना चाहता हूँ जहाँ से कोई इसे चाहकर भी नीचे नहीं ला सके।" उनके इस कथन के अनुसार, आज बिहार तेजी से विकसित राज्य बनने की ओर अग्रसर है।
मिथलेश कुमार ने बिहार दिवस के अवसर पर संकल्प लिया कि सभी को मिलकर एक विकसित बिहार के निर्माण में अपना-अपना योगदान देना होगा, ताकि राज्य हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बन सके।
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशोर वर्मा, राजनारायण चौधरी, बृजभूषण कुशवाहा, विजय सिंह, सुजीत मौर्य, सुनील सिंह, रामजन्म सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।