अरवल: जिला पदाधिकारी श्री कुमार गौरव के निदेशानुसार अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ जिला भर में लगातार छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी बालू घाटों की जांच के लिए चार जिला स्तरीय टीमों का गठन किया गया है। अगर किसी भी घाट पर अनियमितता पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसी कड़ी में, 25.03.2025 को दोपहर के समय खनन विभाग को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर बाथे गांव के पास सोन नदी में छापेमारी की गई। छापेमारी दल को देख कर पोकलेन और ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए दो पोकलेन और एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। इन मशीनों और वाहनों को परासी थाना परिसर में देर रात तक लाया गया।
जांच के दौरान छापेमारी स्थल पर खनन के ताजे साक्ष्य मिले और अवैध बालू का उठाव भी पाया गया। खनन विभाग ने पोकलेन और ट्रैक्टर के मालिकों और चालकों पर जुर्माना लगाया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में जिला खनन पदाधिकारी नवेंदु सिंह, एसडीपीओ कृति कमल, खान निरीक्षक दीपक कुमार, परासी थानाध्यक्ष अनवर अली और पुलिस बल मौजूद थे। जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और प्राथमिक दर्ज की जाएगी।