अरवल जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल ताराभूषण उर्फ दारा सिंह, जो कई महिनों से फरार था, को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
आपराधिक इतिहास के तहत, आरोपी के खिलाफ निम्नलिखित मामले दर्ज हैं:
2. रामपुरचौरम थाना काण्ड सं. 18/2004 (10.05.2004) – धारा 392 भारतीय दंड संहिता (लूट)।
4. रामपुरचौरम थाना काण्ड सं. 20/2004 (22.05.2004) – धारा 25(1-B)/26/35 आर्म्स एक्ट।