इस हफ्ते के कारोबार में देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 5 कंपनियों की मार्केट वैल्यू ₹93,358 करोड़ कम हुई है। इस गिरावट में इंफोसिस सबसे बड़ी हानि में रही, जिसका मार्केट कैप ₹44,227 करोड़ घटकर ₹6.56 लाख करोड़ पर आ गया है। पिछले हफ्ते इसकी मार्केट वैल्यू ₹7 लाख करोड़ थी।
इसके अलावा, अन्य प्रमुख कंपनियों में TCS का मार्केट कैप ₹35,801 करोड़, HUL का ₹6,567 करोड़, एसबीआई का ₹4,462 करोड़ और रिलायंस का ₹2,301 करोड़ कम हुआ है। ये आंकड़े निवेशकों के लिए चिंता का विषय बन सकते हैं, क्योंकि देश की प्रमुख कंपनियों के शेयरों में इस हफ्ते बड़ी गिरावट आई है।
कंपनियों की इस गिरावट का असर निवेशकों के पोर्टफोलियो पर भी पड़ा है, और इससे भारतीय शेयर बाजार में अस्थिरता का माहौल बन गया है।