औरंगाबाद: दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में जीतन चौधरी (38) की मौत हो गई। हादसे में उनकी पत्नी संध्या कुमारी और 3 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, जीतन दो दिन पहले अपने ससुराल दाउदनगर के महावर गांव आए थे। गुरुवार को वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ नूरपुर सरैया गांव लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीतन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बेटी घायल हो गईं।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।