अरवल: VIP पार्टी के जिला अध्यक्ष सुबास कुमार उर्फ भूषण चौधरी, अरवल प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार बिन्द, प्रखंड प्रभारी मुनिलाल चौधरी, जिला सचिव शशि कुमार और बादल चौधरी ने पार्टी सुप्रीमो माननीय मुकेश साहनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी के विस्तार और आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
सुप्रीमो मुकेश साहनी ने पार्टी नेताओं से संगठन के विस्तार पर विचार विमर्श किया और उन्हें पार्टी की मजबूती के लिए प्रेरित किया। मुलाकात के बाद, पार्टी के नेताओं को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। इस बैठक से यह स्पष्ट हुआ कि VIP पार्टी अरवल जिले में अपने आधार को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।