मुख्यपृष्ठ भारत Microsoft Office का फ्री वर्जन आ रहा है, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Microsoft Office का फ्री वर्जन आ रहा है, यूजर्स को मिलेगा बड़ा फायदा Satveer Singh फ़रवरी 26, 2025 0 Microsoft Office का एक फ्री वर्जन जल्द ही आने वाला है। फिलहाल, कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, और यह यूजर्स को बिना किसी सब्सक्रिप्शन के डॉक्यूमेंट क्रिएट और एडिट करने की सुविधा प्रदान करेगा। हालांकि, इस फ्री वर्जन में कुछ सीमाएं होंगी, जैसे इसके पेड वर्जन के मुकाबले फीचर्स कम होंगे और यूजर्स को विज्ञापन भी दिखाई दे सकते हैं।इस फ्री वर्जन में क्रिएट और एडिट किए गए डॉक्यूमेंट्स को केवल Microsoft के क्लाउड स्टोरेज सेवा, वनड्राइव पर सेव किया जा सकेगा। फिलहाल, इसे कंप्यूटर पर सेव करने का विकल्प नहीं होगा। यह कदम Microsoft द्वारा अपनी सर्विस को अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने और उन्हें बिना किसी खर्च के Office टूल्स का अनुभव देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। Tags भारत Facebook Twitter Whatsapp और नया पुराने