अरवल: आज दिनांक 25.02.2025 को पुलिस अधीक्षक, अरवल के दिशा-निर्देश पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार और कलेर थाना सशस्त्र बल ने एनएच 139 पहाड़पुर मोड़ के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया।
इस अभियान के दौरान एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH01DT-0458 था, दाउदनगर की ओर से आती हुई दिखाई दी। पुलिस बल द्वारा गाड़ी को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने पुलिस को देखकर गाड़ी तेज कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर वाहन को पहाड़पुर तीन मुहानी के पास पकड़ लिया।
गिरफ्तार चालक की पहचान आनंद कुमार ठाकुर (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई, जो मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के ग्राम सीहो रेपुर का निवासी है। पूछताछ में उसने भागने का कारण कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
तलाशी के दौरान, पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार के बीच सीट और डिक्की के नीचे बने बॉक्स से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। शराब की ब्रांड में Royal Stage Premier Whisky, MC Dowells No.1 Luxury Premium Whisky, Iconniq White Elite International Whisky जैसी नामचीन शराब शामिल थीं। कुल 234 लीटर शराब बरामद की गई।
इस मामले में कलेर थाना में कांड संख्या 37/2025, दिनांक 25.02.2025, धारा 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामद सामान:
1. 234 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब
2. स्विफ्ट डिजायर कार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH01DT-0458)
3. एक लाल रंग का लावा फिलिप कम्पनी का की-पैड मोबाइल
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी आनंद कुमार ठाकुर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस कार्रवाई जारी है।