अरवल: जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आगामी होली के मद्देनजर उत्पाद विभाग की टीम ने कलेर थाना क्षेत्र के अग्नूर में वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को पकड़ा। ट्रक की निबंधन संख्या BR-06GA1846 थी, जो गाजर के बोरी से ढका हुआ था। जब जांच की गई, तो ट्रक में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। 1791 लीटर रॉयल स्टैग ब्रांड की शराब जब्त की गई।
ट्रक के चालक ने बताया कि यह शराब की खेप हरियाणा से झारखंड के रास्ते औरंगाबाद होते हुए मुजफ्फरपुर पहुंचनी थी। पुलिस ने चालक और उपचालक दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई उत्पाद विभाग द्वारा अवैध शराब तस्करी के खिलाफ की जा रही मुहिम का हिस्सा है।
होली के मौके पर शराब की अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है।