Breaking News: अरवल पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Satveer Singh
फ़रवरी 06, 2025
अरवल, 6 फरवरी 2025: अरवल पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 26 दिसंबर 2024 की रात की है, जब अज्ञात अपराधियों ने उदय कुमार देबांशु पिता-श्री सोहन सिंह यादव, सा0-भदासी, थाना-जिला-अरवल के घर के दरबाजा पर से एक अपाची मोटरसाईकिल चोरी कर ली थी। इस संबंध में अरवल थाना में कांड संख्या 494/24, दिनांक 27 दिसंबर 2024 को मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक, अरवल के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दीपांशु कुमार, पुत्र नन्दु सिंह, निवासी बनिया विगहा, थाना-अरवल के घर पर छापेमारी की और चोरी की गई अपाची मोटरसाईकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर: BR01HZ8253) बरामद की।
आरोपी दीपांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
छापेमारी टीम में: पु0नि0-सह-थानाध्यक्ष मो0 अली साबरी, पु0अ0नि0 परदेशी आलम, पु0अ0नि0 विकास कुमार और अरवल थाना सशस्त्र बल शामिल थे।
अरवल पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश भेजने के रूप में देखी जा रही है।