शिक्षा-परीक्षा माफिया तंत्र और पेपर लीक पर सख्त कानून बने, जेल में बंद छात्रों और शिक्षकों को अविलंब बेशर्त रिहा किया जाए, मुकदमे वापस हों - शाह शाद
Satveer Singh
फ़रवरी 16, 2025
अरवल: आज बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा अरवल जिले के करपी प्रखंड के करपी और मखबूलपुर, तथा कुर्था प्रखंड के कुर्था मानिकपुर बाजार में पहुंची। इस यात्रा का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष और जिला परिषद सदस्य अरवल शाह शाद कर रहे हैं।
सभा को संबोधित करते हुए शाह शाद ने कहा कि, "नई शिक्षा नीति, रोजगार विहीन विकास के कॉरपोरेट–परस्त आर्थिक मॉडल और सरकारी नीतियों के हमले से हम पहले ही जूझ रहे हैं। इसके अलावा, बीपीएससी मामले ने यह साबित कर दिया है कि बिहार में शिक्षा, परीक्षा और बहाली के मामले में माफिया तंत्र का कब्जा है। देश में 80 से अधिक बड़ी प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक हो चुके हैं, और बिहार इसका बड़ा केंद्र बन चुका है।"
उन्होंने यह भी कहा कि, "विरोध की आवाजों को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं, और कई छात्र-शिक्षक जेल में हैं, जबकि माफिया तंत्र को पूरी छूट मिली हुई है। इस स्थिति में, माफिया तंत्र की संरक्षक नीतीश सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है।"
शाह शाद ने 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले द्वारा आयोजित "बदलो बिहार महाजुटान रैली" में बड़े पैमाने पर भागीदारी की अपील जिले के छात्र-युवाओं से की।
सभा में आइसा के जिला अध्यक्ष शाह फराज ने कहा, "हम मांग करते हैं कि शिक्षा और परीक्षा माफिया तंत्र, पेपर लीक के मामलों पर सख्त कानून बनाएं, सरकारी विभागों में आउटसोर्सिंग व्यवस्था को समाप्त कर स्थाई पदों पर नियुक्तियां की जाएं, बिहार के नौकरियों में 70 प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाए, और सभी बेरोजगारों को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।"
उन्होंने कहा कि, "बिहार में स्थाई नौकरी के बजाय ठेके पर बहाली, लगातार हो रहे पेपर लीक और अनियमितताओं के कारण छात्रों और युवाओं में गहरी नाराजगी है। बिहार में उद्योगों का अभाव और डोमिसाइल नीति का लागू न होना बिहार के छात्रों के साथ अन्याय है।"
इस यात्रा में कुर्था से जिला परिषद सदस्य कामरेड महेश यादव ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान 2 मार्च को पटना में छात्र-नौजवानों का महाजुटान होगा। यह सरकार लगभग 20 वर्षों से छात्रों और युवाओं को ठगने का काम कर रही है।"
यात्रा में सरफराज आलम, सहेंद्र कुमार, धीरू कुमार, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार सहित कई अन्य प्रमुख लोग शामिल थे। यात्रा का छात्रों और युवाओं ने जोरदार स्वागत किया और इसका समर्थन किया।