आज, 28 फरवरी 2025 को नेहरू युवा केंद्र अरवल, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थानीय एसेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल सकरी अरवल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार, निदेशक असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल अरवल ने युवाओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह दिवस हर वर्ष 28 फरवरी को मनाया जाता है, जो सर सीवी रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की सालगिरह के रूप में मनाया जाता है। सर सीवी रमन ने 28 फरवरी 1928 को रमन प्रभाव की खोज की थी, जो विज्ञान के क्षेत्र में एक अहम उपलब्धि साबित हुई।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें "विज्ञान का वर्ष 2047 तक भारत का विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान" विषय पर पेंटिंग बनाई गई। प्रतियोगिता में युवाओं ने उत्साह से भाग लिया, और प्रथम तीन विजेता छात्रों को पुरस्कार एवं मेडल से सम्मानित किया गया। अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में निशांत कुमार, विकास कुमार एवं अमरकीर्ति कुमार का सराहनीय योगदान रहा।