अरवल: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अरवल द्वारा एंबीशन प्वाइंट शिक्षण संस्थान अरवल में क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला संयोजक अमर कृति की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें विद्यार्थियों और कार्यकर्ताओं ने आजाद के योगदान को याद किया।
जिला संयोजक अमर कृति ने अपने संबोधन में कहा, "चंद्रशेखर आजाद का नाम सुनते ही हमारे मन में साहस और संकल्प की छवि उभरती है। आज के युवा पीढ़ी को आजाद से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में साहस और समर्पण का अनुसरण करना चाहिए। वे महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, लेखक और विचारक थे जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपनी जान तक अर्पित कर दी।"
उन्होंने आगे कहा, "दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे।" इस नारे के साथ आजाद ने भारतीय युवाओं में स्वाधीनता की भावना और अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
SFS प्रांत सह संयोजक विकास कुमार ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "आजाद की पुण्यतिथि पर हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को याद रखना चाहिए। उन्होंने हमें यह सिखाया कि हमें अपने देश की स्वतंत्रता के लिए क्या संघर्ष करना चाहिए और अपनी मातृभूमि के लिए किस तरह से लड़ाई लड़नी चाहिए।"
कार्यक्रम में राजा सर, निशांत सर, राकेश कुमार, खुशी कुमारी, अंकिता कुमार और काजल कुमारी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस आयोजन ने युवा पीढ़ी को देशभक्ति और स्वतंत्रता संग्राम के प्रति प्रेरित किया।